हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर की विधानसभा व विकासखंड घुमारवीं की नवनिर्मित ग्राम पंचायत पनोह के गांव सनौर के वार्ड नंबर 6&7 में शिवा परियोजना का कार्य प्रगति पर है?????

हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर की विधानसभा व विकासखंड घुमारवीं की नवनिर्मित ग्राम पंचायत पनोह का गांव सनौर वार्ड न 6&7 राष्ट्रीय उच्च प्राधिकरण किरतपुर से नेरचौक फोरलेन मार्ग (मनाली केलांग लेह के मध्य विक्टोरिया क्रॉस विजेता वीर भंडारी राम भगेड चौक व वीर चक्र विजेता पहलवान सुखराम ठाकुर पनोह चौक) के मध्य गांव सनौर से फोरलेन मार्ग जा रहा है गांव सनौर के किसानों की भूमि फोरलेन मार्ग के दाएं और बाएं और दोनों तरफ है शिवा परियोजना ने किसानों के लिए प्राकृतिक खेती के साथ बागवानी तथा बेरोजगार युवाओं के लिए होमस्टे अपने बगीचों में पुरातन हेरिटेज भवन में पर्यटन विभाग के सहयोग से पंजीकृत करवा कर चलाने के लिए युवाओं को रोज स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया है तथा गांव की महिलाओं के लिए पशुपालन तथा अन्य स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कृषि विभाग बागवानी विभाग पर्यटन विभाग “रेशम कीट पालक” विभाग इन सभी को किसानों को प्रेरित कर स्वरोजगार करने के लिए विभागों द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं शिवा परियोजना के दो क्लस्टर गांव सनौर वार्ड न 6&7 फोरलेन के आर और पार विकसित किये जा रहे हैं उनका कार्य प्रगति पर है सभी गांव वासियों ने उपरोक्त कार्य के लिए स्थानीय विधायक व मंत्री राजेश कुमार धर्मानी का धन्यवाद किया है तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मांग की है कि अपने कर कमलों द्वारा इस परियोजना का शुभारंभ ब्रह्म स्वरूप पीपल व बरगद , बिल्ब अर्जुन, नीम का औषधीय पौधा लगाकर करें ताकि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार और प्रसार विभाग द्वारा आपके कार्यक्रम करने से इस कार्य को और अधिक गति मिलेगी तथा किसने और बेरोजगारों को रोजगार के रोजगार अवसर प्रदान होंगे????